वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के सफ़र में एक नज़र 26 से 30 शतकों पर

#2 वनडे का 29वां शतक – 122 हरारे में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ (साल 2001)

साल 2001 के कोका कोला कप के छठे मैच में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच मैच जारी था। इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था। कार्ल हूपर की कप्तानी में वेस्टइंडीज़ ने 50 ओवर में 229 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज़ ने कोशिश थी कि भारत के ओपनिंग बल्लेबाज़ों को जल्दी आउट किया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गांगुली और तेंदुलकर ने 133 रन की साझेदारी की थी। गांगुली के आउट होने के बाद तेंदुलकर ने अपने लय को बरक़रार रखा और वनडे करियर का 29वां शतक बनाया। उन्होंने 131 गेंदों में 122 रन की पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था।

youtube-cover

App download animated image Get the free App now