#5 वनडे का 30वां शतक - 101 जोहान्सबर्ग में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ (साल 2001)
Ad
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ त्रिकोणीय श्रृंख्ला के पहले में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की थी। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए पहले विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी की थी। सौरव गांगुली ने 127 रन बनाए थे, जबकि तेंदुलकर ने 129 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी। हांलाकि टीम के बाकी बल्लेबाज़ इस मज़बूत शुरुआत का फ़ायदा नहीं उठा पाए और पूरी टीम 279/5 स्कोर ही बना पाई। 280 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियास टीम ने 49 ओवर में जीत हासिल कर ली थी। एक बार फिर तेंदुलकर का शतक बेकार गया।
Ad
लेखक – सारा वारिस अनुवादक – शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor