ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले से ही 2-0 से पीछे था। इसके बाद सिडनी में 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तेंदुलकर ने शानदार शतकीय पारी को अंजाम तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली गई सचिन तेंदुलकर की पारियों में निकला ये शतक उनके करयिर के सबसे शानदार शतकों में से एक था। जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में नाबाद 148 रनों की पारी खेली। इस मैच में रवि शास्त्री ने 206 रनों का योगदान दिया, लेकिन तेंदुलकर के जरिए खेली गई 148 रनों पर नॉट आउट पारी शास्त्री की पारी पर भारी पड़ गई। उन्होंने इस मैच में 69.48 की स्ट्राइक रेट से 13 बाउंड्री लगाई। क्रेग मैकडरमॉट, मर्व ह्यूज, ब्रूस रीड और शेन वॉर्न जैसे गेंदबाजों से सजा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के आगे पूरी तरह से ध्वस्त पड़ चुका था. इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 313 रनों के जवाब में 483 रन बनाये। ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत की आशाओं पर पानी फेरते हुए सचिन तेंदुलकर का शतक किसी करिश्मे से कम नहीं था। इस पारी ने तेंदुलकर को विश्व क्रिकेट में बल्लेबाज की नई प्रतिभा के रूप में स्थान दिलाया। इस पारी में तेंदुलकर ने विकेट के चारों ओर रन बनाए और शानदार खेल का परिचय दिया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान टिप्पणीकार रिची बेनॉव ने इस पारी को कुछ इस तरह अपनों शब्दों से सराबा, ''यह (सिडनी में सचिन का शतक) कुछ और ही था और मैं इसके बाद से आश्चर्यचकित हूं।"