1993 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भारत की सबसे यादगार श्रृंखला जीत में से एक थी। चेन्नई में दूसरे टेस्ट में, मेजबान टीम ने एक पारी की जीत हासिल की। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक भी बना डाला। जब भारत के 2 विकेट पर 149 बन चुके थे तो सचिन तेंदुलकर क्रीज पर आए और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ साझेदारी कर अपने टेस्ट करियर के पहले 150+ व्यक्तिगत स्कोर को अंजाम तक पहुंचाने में सफलता हासिल की। इस पारी में उन्होंने 6 घंटे से भी ज्यादा समय तक इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और एक पारी में उन्होंने 24 चौकों और कई शानदार छक्कों की बदौलत 165 रन बनाए। चेन्नई में यह उनका पहला शतक था। चेन्नई का मैदान सचिन तेंदुलकर के पसंदीदा मैदानों में से एक है। सचिन तेंदुलकर की ये पारी इस मायनों में भी खास थी क्योंकि सचिन के टेस्ट करियर का ये ऐसा पहला ऐसा शतक था जब सचिन ने शतक भी बनाया हो और टीम इंडिया ने जीत भी हासिल की हो। इस मैच में भारत ने 560 रनों पर पारी घोषित कर दी जिसके बाद इंग्लैंड को दोनों पारियों में आउट कर इस मैच में टीम इंडिया ने कब्जा कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल करने में कामयाबी हासिल की। लेखक: सोहम समद्दर अनुवादक: हिमांशु कोठारी