#24वां शतक- 201* नागपुर में जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ (2000)

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर चुकी थी। जिसके बाद दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने का भरपूर मजा उठाया। सचिन तेंदुलकर के मैदान पर बल्लेबाजी करने आने से पहले भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए थे, इतने रनों पर भारत मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा था। भारतीय टीम चाह रही थी कि टीम का स्कोर बढ़ाकर विरोधी टीम पर दबाव बना दिया जाए। सचिन तेंदुलकर के मैदान पर आने के बाद टीम इंडिया अपनी पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाई। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 24वां शतक तो पूरा किया ही साथ ही अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक भी ठोक दिया। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 281 गेंदों का सामना कर नाबाद 201 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के साथ ही भारतीय टीम ने 609 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। भारत की ओर से पहले टेस्ट मैच में 213 रनों की साझेदारी निभाने वाले सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने दूसरे टेस्ट मैच में भी 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई। इस मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजों के नाक में दम करके रखा और मिलकर 249 रनों की पार्टनरशिप की। हालांकि ये साझेदारी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी क्योंकि जिम्बाब्वे की तरफ से एंडी फ्लावर ने नाबाद 232 रन बनाए, जिसके कारण ये मैच ड्रॉ हो गया।