सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतकों के सफ़र में एक नज़र 31 से 35 तक के शतकों पर

31

#32 शतक- 241* सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (2004)

32

साल 2003 सचिन तेंदुलकर के लिए काफी निराशाजनक रहा। साल 2003 में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लग पाया। हालांकि साल 2004 में सचिन तेंदुलकर ने अपना दोहरा शतक लगाकर अपनी शतकों की फॉर्म में वापसी की। साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेली गई सचिन तेंदुलकर की दोहरे शतकीय पारी को उनके करियर की बेस्ट पारियों में से एक माना जाता है। सचिन तेंदुलकर ने इस पारी में नाबाद दोहरा शतक लगाया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। ये सीरीज 1-1 से बराबर रही। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला गया। जिसमें भारतयी टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के 2 विकेट 128 रनों के स्कोर पर पैवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद सचिन तेंदुलकर मैदान पर बल्लेबाजी करने आए। सचिन तेंदुलकर इस टेस्ट मैच के पहले दिन ही मैदान पर बल्लेबाजी करने आए। पिछले कुछ मैचों से सचिन तेंदुलकर अपनी फॉर्म गंवाए हुए थे। पिछले तीन टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर ने महज 82 रन ही बनाए थे। आलम तो ये था कि दो बार सचिन तेंदुलकर अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे और एक बार सचिन तेंदुलकर सिर्फ 1 रन ही बना पाए थे, लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि इस मैच में सचिन फॉर्म में वापस लौटने वाले हैं और एक बड़ा धमाका करने वाले हैं। पिछली ज्यादातर पारियों में वे ऑफ साइड की तरफ खेलकर नुकसान उठाते थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर ने अपनी ऑफ साइड में स्ट्रोक्स खेलने को लेकर सख्ती अपनाई और ऑफ साइड की बजाय ऑन साइड पर स्ट्रोक्स खेलने को प्राथमिकता दी। जिसका फायदा भी उन्हें भरपूर मिला। हालांकि अपनी इस पारी की शुरुआत में सचिन तेंदुलकर कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन जैसे-जैसे समय बितता गया वैसे-वेसे सचिन तेंदुलकर मैदान के हर कोने में शॉट लगाते गए। सचिन तेंदुलकर ने इस पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में दम करके रख दिया। अपनी शानदारी पारी में पहले सचिन तेंदुलकर ने अपना 32वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसके बाद सचिन तेंदुलकर दोहरे शतक की तरफ बढ़ चले थे और देखते ही देखते सचिन तेंदुलकर ने अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। सचिन तेंदुलकर के टेस्ट करियर का ये तीसरा दोहरा शतक था। 10 घंटे तक खेली गई अपनी इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 241 रन बनाए। इसके साथ ही भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 705 रन बनाकर घोषित की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया ये टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा।