सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतकों के सफ़र में एक नज़र 31 से 35 तक के शतकों पर

31

# 34 शतक-248 ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ (2004)

34

साल 2004 सचिन तेंदुलकर के लिए काफी अहम रहा। इस साल सचिन तेंदुलकर के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में जमकर रन बरसे। इसके साथ ही साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के मैदान पर खेला गया टेस्ट मैच भी सचिन तेंदुलकर के लिए काफी यादगार रहा। उस समय बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह खोज रही थी। भारत के खिलाफ 2004 में खेले गए टेस्ट मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज खास तौर पर सचिन तेंदुलकर के आगे गेंदबाजी करने में नाकाम रहे। बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में भारत के 2 विकेट 24 रनों के स्कोर पर आउट हो चुके थे। इसके बाद सचिन तेंदुलकर मैदान पर बल्लेबाजी करने आए। सचिन तेंदुलकर के लिए ये मैच काफी खास होने वाला था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ दिया। अपने इस शतक के साथ ही सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट करियर में सुनील गावस्कर के 34 टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली थी। अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक लगाने तक ही सचिन तेंदुलकर नहीं रुके। इस मैच में सचिन तेंदुलकर अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ने वाले थे। सचिन तेंदुलकर धीरे-धीरे शानदार शॉट खेलते हुए दोहरे शतक तक भी पहुंच गए। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकरन ने अपने टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक भी ठोक दिया। सचिन तेंदुलकर ने इसके बाद अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बना डाला। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में खेलते हुए नाबाद 248 रनों की पारी खेली। सचिन की ये पारी टेस्ट क्रिकेट की उनकी सबसे बड़ी पारी है। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर के टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक भी है। 9 घंटे तक बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने 65.43 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। अपनी इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने 35 बाउंड्री लगाई। इस पारी में भारत की पूरी टीम 526 रनों पर आउट हो गई लेकिन सचिन तेंदुलकर 248 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश पर पारी और 140 से जीत दर्ज की।

App download animated image Get the free App now