#35 शतक-109 नई दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ (2005)
34 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में सुनील गावस्कर की बराबरी कर चुके थे, लेकिन अब बारी थी सुनील गावस्कर से आगे निकलने की। नई दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ साल 2005 में खेले गए टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर ने सुनील गावस्कर से आगे निकलने में भी बाजी मार ली। भारत में ही साल 2005 में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। इस सीरीज में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुका था। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाजी थे जिनकी बदौलत भारत ने श्रीलंका के सामने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। भारत 56 रनों पर ही 2 विकेट गंवा चुका था। इसके बाद मैदान पर सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करने के लिए आए। सचिन तेंदुलकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में शतकीय पारी खेली। सचिन तेंदुलकर का ये टेस्ट करियर में उनका 35वां शतक था। अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक लगाते हुए सचिन तेंदुलकर टेस्ट शतकों के मामले में सुनील गावस्कर से आगे निकल चुके थे। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंकाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया और रन बटोरे। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में वीवीएस लक्ष्मण के साथ साझेदारी भी निभाई। वीवीएस ने इस पारी में 69 बनाए थे। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 14 चौके और एक छक्के की मदद से 109 रनों की पारी खेली। सचिन तेंदुलकर की ये पारी काफी महत्वपूर्ण रही क्योंकि भारत ने इस पारी में अपना तीसरा विकेट 254 रनों के स्कोर पर गंवाया और देखते ही देखते 290 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ही ऑल आउट हो गई। हालांकि मैच का परिणाम भारतीय टीम के पक्ष में रहा और आखिर में भारत ने श्रीलंका पर 188 रनों से जीत दर्ज की। लेखक: सोहम समद्दर अनुवादक: हिमांशु कोठारी