# 42 शतक-160 हैमिल्टन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ (2009)
साल 1967/68 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में साल 2009 में सीरीज जीती। हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2009 में खेले गए टेस्ट मैच मे भारत को ये जीत नसीब हुई और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई इस सीरीज पर भारत ने 1-0 से कब्जा किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 300 रनों के स्कोर से पहले रोक दिया। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 279 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड पर बड़ी बढ़त हासिल की। टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में न्यूजीलैंड के 279 रनों के जवाब में 520 रन बना डाले। सचिन तेंदुलकर की शानदार बल्लेबाजी के कारण टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने 520 रनों का स्कोर खड़ा पाई। इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर का 42वां शतक ठोक दिया। सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस पारी में बेहतरीन 160 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर की पारी में खेले गए शानदार शॉट की बदौलत ही ये मुमकिन हो पाया कि टीम इंडिया ने इस पारी में 3.4 रन प्रति ओवर की दर से स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। सचिन तेंदुलकर की ये पारी बेहतरीन पारियों में से एक थी। अपनी इस 160 रनों की पारी में सचिन तेंदुलकर ने 26 बाउंड्री लगाई। इस पारी में सचिन तेंदुलकर की स्ट्राइक रेट 61.53 रही। सचिन तेंदुलकर के अलावा इस पारी में गेंदबाज जहीर खान ने भी शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक ठोका। जहीर ने इस मैच में 51 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने फिर से भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी क्रम फिर से भारतीय टीम के आगे ढह गया और इस बार फिर से न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में बनाए स्कोर 279 रनों पर ही दूसरी पारी में भी सिमट गई। जिसके बाद आखिर में भारत ने इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में सचिन तेंदुलकर को शानदार पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच भी मिला।