#44 शतक-105* चिट्टागोंग में बांग्लादेश के खिलाफ (2010)
साल 2010 में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। इस सीरीज में भारत ने चिट्टागोंग में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास रन स्कोर नहीं किए और 243 रन बनाकर ही सिमट गई। बांग्लादेश की टीम ने भारतीय बल्लेबाजों के नाक में पहली पारी में दम करके रखा और भारतीय टीम के जल्दी विकेट झटकते गए। हालांकि बांग्लादेश की टीम सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के आगे कमजोर नजर आई। बांग्लादेश का गेंदबाजी आक्रमण सचिन तेंदुलकर का विकेट झटकने में नाकाम रही। टीम इंडिया के 79 रनों के स्कोर पर दो बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद मैदान पर सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करने आए। सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और गेंदबाजों के घातक गेंदों पर भी रन बटोरे। हालांकि सचिन तेंदुलकर के अलावा टीम इंडिया के दूसरे बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजी के आगे बेअसर नजर आए और बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते चले गए। सचिन तेंदुलकर ने इस पारी में शानदार शॉट खेले और अपने टेस्ट करियर में एक और शतक जोड़ लिया। इस पारी में लगाया गया शतक सचिन तेंदुलकर के टेस्ट करियर का 44वां शतक था। सचिन तेंदुलकर ने इस पारी में नाबाद 105 रनों की पारी खेली। सचिन तेंदुलकर के शतक के बदौलत ही टीम इंडिया का स्कोर पहली पारी में 243 रन हो पाया था। अगर इस मैच में सचिन तेंदुलकर नहीं होते तो बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के आगे टीम इंडिया के हालात और भी खराब हो सकते थे। सचिन तेंदुलकर ने अपनी 105 रनों की पारी में 62.25 की स्ट्राइक रेट के साथ 11 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि आखिर में इस मैच का फैसला भारतीय टीम के पक्ष में रहा। भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को हराकर 113 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही सचिन तेंदुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।