#45 शतक-143 ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ (2010)
साल 2010 में भारत ने बांग्लादेश में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। इस सीरीज में भारत ने चिट्टागोंग में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 113 रनों से हरा दिया था। जिसके बाद भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे थी। पहला टेस्ट मैच हारने के बाद बांग्लादेश की टीम भी दबाव में आ चुकी थी। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ढाका में खेला गया। दूसरे मैच में भारतीय टीम बांग्लादेश की टीम पर हावी दिखी। चिट्टागोंग में खेले गए टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में भारतीय टीम को सस्ते में निपटा दिया था लेकिन ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इसका उल्टा हो गया। दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की। भारतीय गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों मे 233 रनों के स्कोर पर बांग्लादेश की टीम को समेट कर रख दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और बांग्लादेश के सामने 544 रनों का स्कोर खड़ा दिया। 544 रनों की इस पारी में टॉप स्कोरर सचिन तेंदुलकर रहे। इसके साथ ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर 311 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली। बांग्लादेश पर 300+ रनों की बढ़त हासिल करने के बाद बांग्लादेश बांग्लादेशी टीम पर दबाव पूरी तरह से देखा जा सकता था। सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक ठोक डाला था। टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर काफी आगे बढ़ चले थे। साल 2010 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से अपने टेस्ट करियर का 45वां शतक निकला। अपनी इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के खिलाफ शानदार शॉट खेले। अपने 45वें शतक की पारी में सचिन तेंदुलकर ने 143 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 182 गेंदों का सामना किया। इसके साथ ही उन्होंने इस पारी में 13 चौरे और 1 छक्का भी लगाया। सचिन तेंदुलकर की पारी के बदौलत टीम इंडिया की रन रेट 4.09 प्रति ओवर की रही। इसके बाद भारतीय टीम से जहीर खान ने शानदार गेंदबाजी की। जहीर खान की गेंदबाजी के आगे कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और अपना विकेट गंवाता गया। जहीर खान की इस पारी में खतरनाक गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है उन्होंने इस मैच में 7 विकेट हॉल लेकर बांग्लादेश की टीम को जल्दी समेटने में मदद की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इस मैच में जीत दर्ज की और सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। लेखक: सोहम समद्दर अनुवादक: हिमांशु कोठारी