#47वां शतक-106 कोलकाता में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ (2010)
साल 2010 में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली। नागुपर में खेले गए इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला गया। इस दूसरे टेस्ट मैच में भारत को पहले टेस्ट में मिली हार का बदला दक्षिण अफ्रीका से लेना था। इस सीरीज में कोलकाता टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे चल रहा था। कोलकाता में खेले गए इस दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी शानदार रही। जिसके बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 300 रनों का स्कोर भी पार नहीं करने दिया और पूरी टीम पर 296 रनों पर ही लगाम लगा दी। भारतीय गेंदबाजों ने कोलकाता टेस्ट में अपना कमाल दिखा दिया था लेकिन अब बारी थी भारतीय बल्लेबाजों की। इस टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने भी निराश नहीं किया और टीम के प्रमुख बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली। इन बल्लेबाजों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे। इसके अलावा भारत की ओर से शतक लगाने वालों में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल थे। सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण के शतकों की बदौलत भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 600+ का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के 296 रनों के जवाब में 643 रन बना डाले थे। सचिन तेंदुलकर ने इस पारी में अपने टेस्ट करियर का 47वां शतक ठोक डाला। 51.45 की स्ट्राइक रेट लिए सचिन तेंदुलकर ने इस पारी में 106 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने इस पारी में 12 चौके भी लगाए। इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर का ये लगातार दूसरा शतक भी था। हालांकि सचिन तेंदुलकर के अलावा दूसरे छोर से वीरेंदर सहवाग इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह से तहस नहस कर चुके थे। सहवाग ने इस मैच में शतक लगाते हुए 174 गेंदों में 165 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 23 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण ने इस पारी में 260 गेंदों का सामना किया और 143 रन बनाए। आखिर में भारतीय टीम ने इस मैच को पांचवें दिन अपने नाम कर लिया और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ले आए।