#48वां शतक- 203 कोलंबो में श्रीलंका ख़िलाफ़ (2010)
साल 2010 में भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा किया। जहां श्रीलंका और भारत के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो के मैदान पर खेला गया। मेजबान श्रीलंका ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और भारतीय टीम के आगे 600+ रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। श्रीलंकाई टीम ने 4 विकेट खोकर 642 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में भारतीय टीम ने श्रीलंका को आड़े हाथों लिया और दनादन रन स्कोर करते गए। भारतीय टीम ने श्रीलंका की पहली पारी के 642 रनों के जवाब में 707 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा दिया। भारतीय टीम के इस स्कोर में सबसे ज्यादा रनों का योगदान सचिन तेंदुलकर का रहा। इस पारी में भारत को पहला झटका वीरेंदर सहवाग के रूप में लगा। 165 रनों के स्कोर पर 99 रनों पर खेल रहे वीरेंदर सहवाग अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद महज 4 रनों के अंतराल में ही 169 रनों पर भारतीय टीम को दूसरा झटका एम विजय के रूप में भी लगा गया। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। हालांकि अभी भारतीय टीम का स्कोर 173 रन पहुंचा ही था कि टीम को राहुल द्रविड़ के रूप में तीसरा झटका भी लग गया। 4-4 रनों के अंतराल में भारतीय टीम के 3 विकेट गिर चुके थे। जिसके बाद भारतीय टीम थोड़ी दवाब में आ गई। लेकिन सचिन तेंदुलकर ने इस दबाव में भी शानदार बल्लेबाजी की। सचिन तेंदुलकर की इस पारी में संयमित बल्लेबाजी देखने को मिली। श्रीलंकाई गेंदबाजी का जवाब देते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर का 48वां शतक भी पूरा कर लिया। साल 2010 का ये सचिन तेंदुलकर का पांचवां टेस्ट शतक भी था। सचिन तेंदुलकर इस पारी में सिर्फ शतक लगाने तक की सीमित नहीं रहे। सचिन तेंदुलकर दोहरे शतक की तरफ कदम बढ़ा चुके थे। धीरे-धीरे रन स्कोर करते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का एक और दोहरा शतक जड़ दिया। सचिन तेंदुलकर के करियर का ये पांचवां दोहरा शतक था। इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने 347 गेंदों का सामना करते हुए 203 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर की स्ट्राइक रेट 58.50 रही। इसके साथ ही इस पारी में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 1 छक्के के साथ 23 शानदार चौके भी निकले। इस पारी में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना ने बनाए। सुरेश रैना ने 228 गेंदों में 120 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना के बीच पांचवें विकेट लिए भारत के लिए मजबूत 256 रनों की साझेदारी भी हुई। आखिर में ये मैच ड्रॉ हो गया।