सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतकों के सफ़र में एक नज़र 46 से 50 तक के शतकों पर

46
#49वां शतक-214 बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ (2010)
49

साल 2010 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में दो टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई। पहले टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत इस सीरीज में 1-0 से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बढ़त बनाए हुए था। इसके बाद इस सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया। बेंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 478 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए 478 रनों के जवाब में भारतीय टीम के 2 विकेट 38 रनों के स्कोर पर ही गिर चुके थे। जिसके बाद मैदान पर सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करने आए। सचिन तेंदुलकर आज फिर एक बड़ी पारी खेलने और टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा करने के इरादे से क्रीज पर आए थे। सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी से इस बात का अंदाजा लग गया था कि आज सचिन तेंदुलकर के बल्ले से रनों की बरसात होने वाली है। स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर का एक और शतक लगा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया ये शतक सचिन तेंदुलकर के टेस्ट करियर का 49वां शतक था। इस शतक के बाद सचिन तेंदुलकर अपने शतकों के अर्धशतक से सिर्फ एक कदम ही दूर थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए सचिन तेंदुलकर स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाए जा रहे थे। अपने टेस्ट करियर का 49वां शतक लगा देने के बाद सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह से बिखेरकर रख दिया और हर कोने में रन बरसाए। अपने शानदर शॉट और बेहतरीन टाइमिंग की बदौलत सचिन तेंदुलकर ने इस पारी में भी दोहरा शतक लगा दिया। सचिन तेंदुलकर के करियर का छठा और ये आखिरी दोहरा शतक था। अपनी इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 363 गेंदों का सामना करते हुए 214 रन बनाए। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर जब आउट हुए तब तक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त हासिल कर ली थी। अपनी इस पारी में सचिन तेंदुलकर की 58.95 की स्ट्राइक रेट रही। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस पारी में दो छक्कों के साथ 22 चौके लगाए। सचिन तेंदुलकर की इस पारी के दौरान उन्हें दूसरे छोर से एम विजय का भी बखूबी साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 308 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। विजय ने इस पारी में 310 गेंदों पर 139 रनों का योगदान दिया। इसके साथ ही भारत की पहली पारी 495 रनों पर सिमट गई। आखिर में भारतीय टीम ने इस मैच को 7 विकटों से अपने नाम किया और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी कर लिया।

App download animated image Get the free App now