# 9 122 एजबेस्टन में इंग्लैंड के ख़िलाफ़, 1996
1996 में 3 टेस्ट मैचों के लिए भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया। जहां भारत ने टॉस जीता और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम में से जवागस श्रीनाथ के अर्धशतक और पारस महांब्रे के 28 रनों की बदौलत टीम इंडिया पहली पारी में 214 रन ही बना पाई। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड टीम की ओर से नासिर हुसैन ने शतकीय पारी खेली। जिसके कारण इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 313 रन बनाने में कामयाब रही। हालांकि दूसरी पारी में भारत बुरी तरह से संघर्ष करता हुआ नजर आया। भारतीय टीम 68 रनों पर 5 विकेट गवां चुकी थी। हालांकि, इस पारी में सचिन तेंदुलकर एक छोर से टीम के लिए डटकर खेल रहे थे और मैच में टीम की उम्मीद को बरकरार रखे हुए थे लेकिन दूसरे छोर से उनको किसी भी तरह का कोई साथ नहीं मिल रहा था। सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार ढंग से बल्लेबाजी कर रहे थे। अपनी सधी हुई बल्लेबाजी के कारण तेंदुलकर ने अपना 9वां टेस्ट शतक और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक पूरा किया। आखिरकार उन्हें क्रिस लुइस ने चलता किया। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 177 गेंदों में 122 रन बनाए। इसमें 19 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके साथ ही टीम इंडिया की पारी 219 रनों पर खत्म हो गई और मेजबान टीम को 121 रनों का जीत के लिए लक्ष्य मिला, जो इंग्लैंड ने सिर्फ 2 विकेट गवां कर आसानी ने पूरा कर लिया। सचिन का ये शतक बेकार रहा और टीम को किसी प्रकार का फायदा नहीं हुआ। इस सूची में तेंदुलकर का ये एकमात्र शतक है जब भारत की हार हुई हो।