#29वां शतक- 117 पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ (2002)

सचिन तेंदुलकर भारतीय मैदानों पर खेलने में जितने सहज महसूस करते, विदेशी मैदान पर खेलने पर भी उतना ही आराम महसूस करते थे। विदेशी धरती पर भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने बल्ले से रनों की बौछार की है। विदेशी मैदानों पर भी सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करने का लुत्फ उठाते थे। साल 2002 में भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। इस सीरीज में भारत और वेस्ट इंडीज का पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण धूल गया। इसके बाद खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने बाजी मारी और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच ये दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था और वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहली पारी में 339 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि इस पारी में भारतीय टीम को शुरुआती 2 झटके 38 रनों पर ही लग चुके थे लेकिन सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी अभी बाकि थी। भारतीय टीम की इस पारी में सचिन तेंदुलकर का खास योगदान रहा। सचिन तेंदुलकर ने इस पारी में टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला और साथ ही अपने करियर का 29वां टेस्ट शतक भी ठोक दिया। अपने 29वें टेस्ट शतक की पारी में सचिन तेंदुलकर ने 117 रन बनाए। 6 घंटे तक खेली गई अपनी इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने 14 बाउंड्री लगाई। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के सामने 300+ का स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ सचिन तेंदुलकर का ये टेस्ट शतक ऐसे मौके पर आया था जब सचिन तेंदुलकर अच्छी फॉर्म में नहीं थे। इस मैच में भारतीय टीम ने 37 रनों से वेस्ट इंडीज पर जीत दर्ज की। अपने 29वें टेस्ट शतक ठोकने के साथ ही सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट इतिहास में शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के नाम टेस्ट करियर में 29 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।