सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतकों के सफ़र में एक नज़र 36 से 40 तक के शतकों पर

36

# 38 शतक-154* सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (2008)

Ad
38

साल 2008 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान पर टेस्ट मैच खेला। ये टेस्ट मैच कई गलत वजहों से याद किया जाता है। इस मैच में अंपायरिंग भी काफी विवादित रही और साथ मंकीगेट प्रकरण भी सामने आया। हालांकि इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर का एक और शतक ठोक डाला। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 463 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। भारत का स्कोर 2 विकेट पर 183 रन था। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर मैदान पर बल्लेबाजी करने आए। सचिन तेंदुलकर एक बार फिर बेहतरीन पारी खेलने के लिए मैदान पर आए थे। हालांकि मैदान पर आने के थोड़ी देर बाद ही भारत को वीवीएस लक्ष्मण के रूप में विकेट गंवाना पड़ा था। अब टीम का स्कोर आगे बढ़ाने की पूरी जिम्मेदार सचिन तेंदुलकर के कंधे पर आ चुकी थी। सचिन तेंदुलकर ने अपनी ये जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभाई। सचिन तेंदुलकर ने इस पारी में शानदार शॉट खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक ठोक डाला। सचिन तेंदुलकर सिर्फ शतक लगाने तक ही नहीं रुके, बल्कि टीम को मजबूती देते हुए स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाते गए। सचिन तेंदुलकर एक छोर से टीम इंडिया के लिए रन स्कोर कर रहे थे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें भरपूर साथ नहीं मिल पा रहा था। सचिन तेंदुलकर के आगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी बेदम नजर आई। अपनी इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 154 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली पारी में 532 रन बना लिए। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बढ़त भी हासिल कर ली। अपनी 154 रनों की पारी में सचिन तेंदुलकर ने 14 चौके और 1 छक्का जड़ा। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने 243 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उनकी स्ट्राइक रेट 63.37 थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications