# 39 शतक- 153 एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (2008)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2008 में खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर की शानदार बल्लेबाजी एक बार फिर से देखने को मिली। इस मैच में भी सचिन तेंदुलकर के आगे ऑस्ट्रलिया गेंदबाज बेदम नजर आए। साल 2008 ऑस्टेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेली गई टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 526 रन बनाए। भारतीय टीम के इन रनों में सचिन तेंदुलकर की पारी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए अपनी शानदार फॉर्म दिखाई। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर का एक और शतक ठोक डाला। सचिन तेंदुलकर ने शानदार खेल दिखाते हुए मैदान के हर कोने में शॉट खेले। भारत के 82 रनों पर दूसरा विकेट गिर चुका था। इसके बाद सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए। सचिन तेंदुलकर ने मैदान पर टीम की कमान संभालते हुए रन बटोरने शुरू कर दिए थे। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर का 39वां शतक लगाया। सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस पारी में 153 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने गगमचुंबी 3 छक्कों के साथ 13 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी रहे सचिन तेंदुलकर की इस पारी के दौरान 74.63 की स्ट्राइक रेट दर्ज की गई। अपने अनुभव का लाभ लेते हुए सचिन तेंदुलकर ने हर शॉट शानदार तरीके से खेला। बेहतरीन टाइमिंग और तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सचिन तेंदुलकर अपनी 39वां टेस्ट शतक इस पारी में पूरा कर चुके थे। हालांकि अंत में ये मैच बेनतीजा रहा और ड्रॉ हो गया। लेकिन इस मैच में सचिन तेंदुलकर की खेली गई पारी बेहतरीन पारियों में से एक थी।