#40 शतक- 109 , नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (2008)

सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म अपनाए हुए थे। सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिलते ही शतक लगा देते। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2008 में भारत का दौरा किया। इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने एक बार शतकीय पारी को अंजाम दिया। शतकों के मामले में अब सचिन तेंदुलकर पर लगाम लगाना मुश्किल हो चला था। साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर का एक और शतक लगा दिया। साल 2008 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिसाफ नागपुर में टेस्ट मैच खेला। शतकों के मामले में सबसे आगे बढ़ चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर का 40वां शतक पूरा किया। किसी भी बल्लेबाज के लिए टेस्ट क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में 40 शतक दर्ज करना गर्व की बात होती है। सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के कारण देश को भी गौरवान्वित होने का मौका मिलता था। साल 2008 में भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज का नागपुर में आखिरी टेस्ट मैच खेला गया। इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे था। इसके साथ ही भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने कब्जे में लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत या ड्रॉ की दरकार थी। इस मैच में भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के सामने 441 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इस स्कोर में सचिन तेंदुलकर ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को एक बार फिर से आड़े हाथों लिया और शानदार शॉट खेलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस करके रख दिया। अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर सचिन तेंदुलकर अपने टेस्ट करियर का एक और शतक लगाने में कामयाब रहे। इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने 188 गेंदों का सामना करते हुए 109 रनों की शतकीय पारी खेली। इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने 12 चौके भी लगाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेली गई इस चार टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में सचिन तेंदुलकर शतकीय पारी खेलने में नाकाम रहे थे। लेकिन इस चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में नागपुर के मैदान में सचिन तेंदुलकर ने शतक की कसर पूरी कर दी और अपने टेस्ट करियर में 40 शतक पूरे कर लिए थे। सचिन तेंदुलकर की पारी की बदौलत टीम इंडिया ऐसी स्थिति में पहुंच चुका था, जहां से भारतीय टीम को हरा पाना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आसान काम नहीं था। आखिर में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को नागपुर में हरा दिया और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 172 रनों के बड़े स्कोर से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने इस चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। लेखक: सोहम समद्दर अनुवादक: हिमांशु कोठारी