# 18 136, चेन्नई में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 1999
चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए साल 1999 के टेस्ट मैच को लोग कई वजहों से याद रखते हैं। इसमें एक बड़ी वजह ये भी थी कि इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने शानदार शतक जड़ा था। साल 1989 में सचिन तेंदुलकर के पदार्पण करने के बाद ये ऐसा पहला मौका था जब भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के साथ टेस्ट सीरीज खेली हो। चेन्नई में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम पहली पारी में सिर्फ 238 रन ही बना पाई थी। हालांकि अपनी पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और पाकिस्तानी गेंदबाजी के आगे ढहते चले गए। पाकिस्तान की ओर से सकलैन मुश्ताक ने शानदार गेंदबाजी की और 94 रन देकर पांच विकेट झटके। सकलैन की गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 254 रन ही बना पाई। अपनी दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम ने शाहीद आफरीदी के 141 रनों की बदौलत एक समय 4 विकेट के नुकसान पर 275 रन बना लिए थे। लेकिन अगले 11 रनों में टीम इंडिया ने पूरी पाकिस्तानी टीम को 286 रनों पर समेट कर ही रख दिया। वेंकटेश प्रसाद ने भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम शरुआत में ही लड़खड़ा गई। वसीम, वकार और मुश्ताक की खतरनाक गेंदबाजी के आगे कोई भी शीर्ष क्रम का भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाया और आधी भारतीय टीम 82 के स्कोर पर ही पैवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि 11/2 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए सचिन तेंदुलकर मैदान पर एक छोर से टीम इंडिया की कमान संभाले हुए थे। एक छोर से रन बटोरते हुए सचिन ने न केवल अपना शतक पूरा किया, बल्कि टीम को भी जीत की दहलीज तक ला खड़ा किया। सचिन तेंदुलकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 136 रनों की पारी खेली। इस मैच में सचिन तेंदुलकर का संघर्ष कई मायनों में काफी अहम था। इस मैच में सचिन पीठ की चोट से जूझ रहे थे और बल्लेबाजी करते वक्त भी उन्हें दर्द महसूस हो रहा था। अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण उन्होंने टीम को 254/6 के स्कोर पर ला खड़ा किया। लेकिन मैच में तब ट्विस्ट आ गया जब सकलैन मुश्ताक ने सचिन तेंदुलकर को आउट कर दिया। सचिन के आउट होने के बाद टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 17 रनो की दरकार थी लेकिन निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज इतने रन भी नहीं बना सका और पूरी भारतीय टीम 258 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही पाकिस्तान ने इस टेस्ट मैच में जीत हासिल की।