# 19 124*, कोलंबो में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 1999
साल 1999 में एशियाई टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से अपना पहला मैच गंवा दिया था। इसके बाद मेजबान श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की। श्रीलंकाई कप्तान को उम्मीद थी कि वो जल्दी भारतीय टीम के विकेट झटक लेंगे, ताकि वो टीम इंडिया पर दबाव बना सके लेकिन भारत ने श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और पहली पारी में रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए 518 रन बना दिए। सदगोपन रमेश के 143 रन और राहुल द्रविड़ के 107 रनों की शतकीय पारियों की मदद से टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में आ गई थी। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर के 53 रन, अजहरुद्दीन के 87 रन और सौरव गांगुली के 56 रन की अर्धशतकीय पारियों से भी टीम को काफी खास योगदान मिला। हालांकि, श्रीलंका ने भी भारतीय पारी का अपने अंदाज से जवाब दिया। श्रीलंकाई टीम के महेला जयवर्धने ने टीम को मजबूती प्रदान की। इस मुकाबले में महेला ने 242 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम ने अपनी पहली पारी में 485 रन बना दिए। इस टेस्ट मैच में दिन काफी तेजी से बित गिए। अपनी दूसरी पारी में टेस्ट मैच के पांचवे दिन तेंदुलकर 72 रन पर 2 विकेट चले जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए। दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर ने 124 रन बनाए और साथ ही अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक भी उन्होंने पूरा कर लिया। अपनी पूरी पारी को नियंत्रित रखते हुए सचिन ने 10 चौके और 1 छक्का भी लगाया। अपने 19 टेस्ट शतक को पूरा कर चुके सचिन तेंदुलकर का ये श्रीलंका के खिलाफ पांचवां टेस्ट शतक था। आखिर में ये मैच ड्रॉ हो गया, साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत को 1 अंक भी हासिल हो गया।