# 20 126*- मोहाली में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 1999
कप्तान के तौर पर सचिन तेंदुलकर की दूसरी शुरुआत थी जो कि बेहद ही निराशाजनक साबित हुई। न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट मैच खेलते हुए मोहाली के मैदान पर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड के गेंदबाज पूरी तरह से हावी हो गए। आलम तो यह था कि टीम इंडिया का स्कोर 50 रन पार होना भी मुश्किल नजर आ रहा था। इस मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के आगे टीम इंडिया बुरी तरह से लड़खड़ा गई। कोई भी भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर जमने का नाम तक नहीं ले पा रहा था और अपना विकेट विरोधी गेंदबाजों के आगे गंवा दे रहा था। पहली पारी में भारतीय टीम की ओर से सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने ही दहाई का आंकड़ा छूआ। आखिरी में टीम इंडिया की पहली पारी मात्र 83 रनों पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में डियोन नैश ने 27 रन देकर 6 विकेट झटके। हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की टीम भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। भारतीय गेंदबाजों ने भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की नाक में दम करके रखा। न्यूजीलैंड की टीम भी स्कोर बोर्ड पर ज्यादा रन बनाने में नाकाम साबित हुए। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम के आगे 215 रनों पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम पर 132 रनों की बढ़त बनाई। जवागल श्रीनाथ ने भारत की ओर से 45 रन देकर 6 विकेट लिए। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए एक मजबूत स्कोर की तरफ कदम बढ़ाया। भारती के सलामी बल्लेबाजों में सदागोप्पन रमेश और देवांग गांधी ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की मजबूत साझेदारी की। 182 रनों पर दूसरा विकेट गिरने के बाद सचिन तेंदुलकर मैदान पर आए। सचिन तेंदुलकर ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर टीम के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। इसके साथ ही भारतीय टीम के दोनों बल्लेबाजों ने अपने अपने शतक भी पूरा किए। सचिन तेंदुलकर का ये टेस्ट करियर में 20वां शतक था। अपनी इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 126 रन बनाकर टीम इंडिया को 505 रनों के स्कोर पर पहुंचा दिया और पारी घोषित कर दी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इस मैच को ड्रॉ की तरफ ले गए और आखिर में ये मैच ड्रॉ हो गया। दूसरी पारी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के 7 विकेट झटकने में कामयाब रही थी। वहीं इस मैच में सचिन और द्रविड़ की पारियों की बदौलत भारत को मुश्किल हालात से निकलने में काफी मदद मिली। लेखक: साहिल जैन अनुवादक: हिमांशु कोठारी