भारतीय बल्लेबाजों की 5 ऑल टाइम टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों पर एक नजर

#3
गौतम गंभीर 75 बनाम पाकिस्तान, जोहांसबर्ग , 2007

साल 2007 के आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में टीम इंडिया से ज़्यादा उम्मीदें नहीं लगाई जा रही थी, क्योंकि इस टीम में ज़्यादातर युवा खिलाड़ी थे और महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान अपने पहले मिशन पर थे। मगर इस टीम में एक मज़बूत खिलाड़ी मौजूद था और था गौतम गंभीर। इस टूर्नामेंट में भारत फ़ाइनल में पहुंचा था जहां उसका मुक़ाबला पाकिस्तान से था। गौतम गंभीर ने 54 गेंद पर 75 रन बनाए और भारत के जीत की नींव रखी। भारत ने पहले खेलते हुए 157 रन का स्कोर खड़ा किया था। गंभीर का इस मैच में स्ट्राइक रेट 138.88 था। भारत ने ये मैच 5 रन से जीता था।