बिग बैश लीग (BBL) 2020-21 का 49वां मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच 23 जनवरी को खेला जाएगा। BBL का यह अहम मुकाबला मेलबर्न के डॉक्लैंड्स स्टेडियम में होने वाला है।
रेनेगेड्स की टीम इस साल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है, लेकिन पिछले मुकाबले में उन्होंने स्टार्स को शानदार मुकाबले में शिकस्त दी थी। शॉन मार्श और आरोन फिंच जैसे खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा करके दिखाया है। पीटर हैटजोग्लो और मैक हार्वे जैसे प्लेयर्स ने मौकों का फायदा उठाया है। उनके चांस काफी कम है, लेकिन वो दूसरी टीमों को जरूर नुकसान पहुंचाना चाहेंगे।
ब्रिस्बेन हीट की बात करें तो उनके लिए इस मैच में जीत दर्ज करना काफी जरूरी होने वाला है। उनकी टीम में काफी ज्यादा संतुलन है। मोर्ने मोर्कल और क्रिस लिन का अनुभव टीम के काम आएगा। उन्हें अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन एक बार फिर वो जीत की लय हासिल करना चाहेंगे।
BBL के लिए दोनों टीमें
मेलबर्न रेनेगेड्स
आरोन फिंच, कैमरन बॉयस, जैक इवांस, जेक फ्रेसर, सैम हार्पर, मार्कस हैरिस, मैकेंजी हार्वे, जॉन होलैंड, शॉन मार्श, मोहम्मद नबी, जेम्स पैंटिसन, केन रिचर्डसन, विल सदरलैंड, मिच पैरी, ब्यू वेबस्टर, इमरान ताहिर, नूर अहमद, जोश लेलर, जैक प्रैस्टविज, राइली रूसो, इमाद वसीम, बैनी हॉवेल, ब्रोडी काउच, पीटर हैट्जोग्लो।
ब्रिस्बेन हीट
क्रिस लिन, जेवियर बार्टलेट, जेम्स बैजले, मैक्स ब्रायंट, जो बर्न्स, टॉम कूपर, लुइस ग्रेगरी, सैम हीजलेट, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लैबुशेन, बेन लॉफलिन, डैन लॉरेंस, मोर्ने मोर्कल, मुजीब उर रहमान, जिमी पीयरसन, मार्क स्टेकेटी, मिच स्वेपसन, जैक विल्डरमथ, मैथ्यू विलंस।
BBL के 49वें मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
मेलबर्न रेनेगेड्स
आरोन फिंच, शॉन मार्श, सैम हार्पर, मैकेंजी हार्वे, जेक फ्रेसर, ब्यू वेबस्टर, जैक प्रैस्टविज, जोश लेलर, पीटर हैट्जोग्लो, जैक इवांस और इमाद वसीम।
ब्रिस्बेन हीट
क्रिस लिन, मार्नस लैबुशेन, जो डेन्ली, जो बर्न्स, जिमी पीयरसन, लुइस ग्रेगरी, जैक विल्डरमथ, मार्क स्टेकेटी, मिचेल स्वेपसन, मोर्ने मोर्कल और जेवियर बार्टलेट।
मैच डिटेल
मैच - मेलबर्न रेनेगेड्स vs ब्रिस्बेन हीट, 49वां मुकाबला
तारीख - 23 जनवरी 2021, भारतीय समयअनुसार सुबह 10:35
स्थान - डॉकलैंड्स स्टेडियम, मेलबर्न
पिच रिपोर्ट
डॉकलैंड्स स्टेडियम में बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी विकेट देखने को मिल सकती है। हालांकि इसमें गेंदबाजों के लिए भी काफी कुछ होगा, नई गेंद के सात स्विंग देखने को मिल सकती है। साथ ही में स्पिनर्स को भी यहां टर्न मिलने की संभावना है। इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते हुए दोनों टीमें फायदा उठाना चाहेंगे। 160 से ऊपर का स्कोर इस विकेट पर अच्छा साबित हो सकता है।
REN vs HEA के बीच BBL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: सैम हार्पर, क्रिस लिन, जो डेन्ली, आरोन फिंच, शॉन मार्श, लुइस ग्रेगरी, जैक प्रैस्टविज, मिच स्वेपसन, मार्क स्टेकेटी, पीटर हैट्जोग्लो और जोश लेलर।
कप्तान - आरोन फिंच, उपकप्तान - जो डेन्ली
Fantasy Suggestion #2: सैम हार्पर, क्रिस लिन, जो डेन्ली, आरोन फिंच, जेक फ्रेसर, जैक विल्डरमथ, जैक प्रैस्टविज, मिच स्वेपसन, मार्क स्टेकेटी, पीटर हैट्जोग्लो और जैक इवांस।
कप्तान - क्रिस लिन, उपकप्तान - आरोन फिंच