भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के सरे काउंटी के साथ करार करने के बाद अब अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 14 जून से बैंगलोर में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अजिंक्या रहाणे को भारतीय टीम की कप्तानी मिल सकती है। 8 मई को जब चयनकर्ता बैंगलोर में बैठेंगे, तो वो भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले 6 अलग टीमों का चयन करेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ही भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा इस समय यॉर्कशायर के लिए काउंटी खेल रहे हैं और वो अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारत वापस आएंगे। इसके अलावा 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या को भी टीम में जगह मिल सकती है। चयनकर्ता 8 मई को जब मिलेंगे, तो वो बस अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम नहीं चुनेंगे, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के लिए भी टीम का ऐलान किया जाएगा। भारत के इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 और एकदिवसीय टीम का ऐलान भी कल ही होगा। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरूआत 3 जुलाई को होगी, तो एकदिवसीय सीरीज 12 जुलाई को आरंभ होगी। इससे पहले भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 27 और 29 जून को डबलिन में दो टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी। भारतीय टीम के अलावा भारत ए भी इंग्लैंड का दौरा करने वाली है और इंग्लैंड ए और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भी भारत ए टीम का चयन किया जाएगा। भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य केएल राहुल, मुरली विजय और रविचंद्रन अश्विन भी भारत ए टीम का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पांड्या को भी टीम में जगह दी सकती है। दिनेश कार्तिक जिनकी फॉर्म हाल के समय में काफी अच्छी रही है। उनको टीम में जगह मिली सकती है, साथ ही में मुुंबई इंडियंस तके लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रुणाल पांड्या को भी उनके प्रदर्शऩ का ईनाम मिल सकता है।