रिपोर्टों के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले पर बीसीसीआई के एक अधिकारी को काफी ज्यादा गुस्सा आया है। अनिल कुंबले ने विराट कोहली की टीम को जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेने देने की बात कहते हुए बोर्ड से अपील की थी और टीम को वहां भेजने का अनुरोध किया था। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा "यह सब एक संस्था निर्धारित करती है, न कि एक व्यक्ति। कुंबले ने चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम को खेलते हुए देखने के बारे में लिखा है लेकिन यह उनका कार्य नहीं है।" बीसीसीआई द्वारा अब भी चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम भेजा जाना रद्द करने सम्बन्धी सवाल पर इस अधिकारी ने कहा "यूनाईटेड किंगडम के लिए वीजा सम्बन्धी प्रक्रिया समय लेगी और टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का विकल्प हमेशा रहेगा।" बोर्ड के एक अन्य अधिकारी ने भी कुंबले की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीसीसीआई सभी चीजों पर नियंत्रण रखती है इसलिए कुंबले इस व्यवहार पर चिपचिपे विकेट पर होंगे, यह समय की बात है।" इससे पहले भारतीय टीम के कई सदस्यों ने टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई थी, इसके बाद कुंबले ने बोर्ड तक यह सन्देश पहुंचाया था।उन्होंने बोर्ड को आईसीसी के साथ वित्तीय समस्याओं को सुलझाकर टीम इंडिया के लिए एक बार फिर इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने का रास्ता साफ़ करने का अनुरोध किया था। बीसीसीआई और आईसीसी के बीच नए रेवेन्यू मॉडल को लेकर विवाद चल रहा है। सदस्यों के हिस्से वाले समझौते (MPA) में भारतीय बोर्ड के लिए कम हिस्सा करने के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी को लीगल नोटिस भेजकर मामले में अपना पक्ष रखने सम्बन्धी बात कही थी और अभी तक यह विवाद सुलझा नहीं है। पूरे घटनाक्रम के बीच में चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा करने की अंतिम तारीख भी निकल चुकी है लेकिन अब भी टीम की घोषणा की जा सकती है।