भारतीय टीम के लिए कोच चुनने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा गठित क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने टीम के मौजूदा कोच अनिल कुंबले पर ही भरोसा जताते हुए उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। बोर्ड के एक अधिकारी जो कि पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के करीबी और अनिल कुंबले के आलोचक भी है ने कहा, 'सलाहकार समिति के सदस्यों ने भारतीय टीम के कप्तान द्वारा टीम का कोच चुने जाने पर असहमति जताई है। साथ ही जो भी भारतीय टीम के कोच के लिए नियुक्त किया जाएगा वह 2019 तक भारतीय टीम का कोच होगा।' सलाहकार समिति और बीसीसीआई के बीच आज बैठक में भारतीय टीम के कोच चुने जाने पर फैसला लिया जा सकता है। सलाहकार समिति ने बीसीसीआई को राष्ट्रीय टीम के कोच चुनने की सलाह देने और जल्द से जल्द कोच का एलान करने की बात भी बैठक में रखी जाएगी। बीसीसीआई ने अपनी स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि अगर अनिल कुंबले को रिटेन या फिर कोई और व्यक्ति भारतीय टीम के कोच की कमान संभालता है तो वह भारतीय टीम के साथ 2019 वर्ल्ड कप तक जुड़ा रहेगा। बुधवार को सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के कोच का ऐलान करने का विचार किया है। मौजूदा कोच कुंबले ने भी पद के लिए आवेदन भरा था और सीधा चयन के लिए उपलब्ध होंगे। अगर भारतीय टीम के लिए अनिल कुंबले का चयन कोच के लिए फिर से किया जात है तो टीम के खिलाड़ियों को जल्द से जल्द अनिल कुंबले के साथ हुए विवाद को सुलझाना भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए सही रहेगा। भारतीय टीम फ़िलहाल कोच अनिल कुंबले के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है। पाकिस्तान से मुकाबला जीतने के बाद टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला गवां दिया। गतविजेता भारतीय टीम के पास अपना ख़िताब बचाने के लिए ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतना जरुरी है। भारतीय टीम का आखिरी मैच 11 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओवल के मैदान में खेला जाएगा।