आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जहां कुछ समय पहले खबर थी कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अनिल कुंबले से नाखुश हैं, वहीँ अब सूत्रों के मुताबिक अनिल कुंबले ने व्हाट्सएप पर मीडिया के साथ टीम इंडिया की बातचीत को लीक कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, "अनिल कुंबले ने व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया था, जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल थे, जो मीडिया से जुड़े हैं, वहीँ अब उन्होंने टीम इंडिया की गोपनीय वार्ताओं को लीक कर दिया है।" इससे पहले भी सूत्रों के हवाले से खबर थी कि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी मुख्य कोच अनिल कुंबले द्वारा टीम का मार्गदर्शन करने के तरीके से खुश नहीं हैं, जबकि वे पूर्व कोच रवि शास्त्री के कोचिंग तरीके से बेहद खुश थे। इसके अलावा हिन्दू अख़बार की एक रिपोर्ट के अनुसार कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच अनबन की वजह सबके सामने आई थी, जहां बताया गया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के रांची टेस्ट मैच में कोच कुंबले बाएं हाथ के युवा चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को खिलाने के विचार में थे, लेकिन कोहली ने उनकी बातों को न मानते हुए अपनी टीम को मैदान में उतारा था। याद हो कुछ दिनों पहले बीसीसीआई द्वारा भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसकी घोषणा बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने की थी। कोच पद के आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 मई तय की गई थी। आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद अनिल कुंबले का करार समाप्त हो जाएगा। गौरतलब है कि इस समय टीम इंडिया अनिल कुंबले की निगरानी में इंग्लैंड दौरे पर है, जहां भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के 'बी' ग्रुप में शामिल है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमें भी मौजूद हैं। भारत अपना पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इंडियन क्रिकेट टीम के फैंस भी इस मुकाबले का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के खिताब को भारत ने अपने कब्ज़े में लिया था, जहां इस बार भी टीम इंडिया की कोशिश इसी कारनामे को दोहराने की होगी।