रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कुंबले चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत के कोच नहीं रहेंगे

अगर 'हिंदुस्तान टाइम्स' की खबरों को मानें तो रविवार को समाप्त हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले को उनके कोच के पद से हटाया जा सकता है। कुंबले का बीसीसीआई के साथ हुआ एक साल का करार 23 जून को समाप्त हो रहा है। प्रशासक समिति (CoA) के प्रमुख विनोद राय पहले घोषणा कर चुके हैं कि वेस्टइंडीज के दौरे तक कुंबले ही टीम के मुख्य कोच रहेंगे। लेकिन अब देखने की बात होगी की रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी समाप्त होने के बाद क्या होता है? बीसीसीआई के एक उच्च अधिकारी ने बताया ," CAC इस मुद्दे को लेकर काफी परेशान है और वेस्टइंडीज दौरा जल्दी शुरू होने वाला है जिस वजह से यह कोच के बदलाब का सही समय नहीं है लेकिन अंत में तो यह होना ही है।" आपको पता होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले कोच कुंबले और कप्तान कोहली के बीच अनबन की खबरें काफी तेजी से उछली थी क्योंकि टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को उनके काम करने का तरीका पसंद नहीं आता है, लेकिन कप्तान ने खुद इस तरह की किसी भी बात से इंकार कर दिया था। उसके बाद टीम के अच्छे प्रदर्शन की वजह से यह मुद्दा गुम हो गया। बीसीसीआई के उच्य अधिकारी भी बता चुके हैं कि टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को कुंबले के काम करने का तरीका पसंद नहीं है जिस वजह से जल्द ही कोच का बदलाव किया जाएगा। सेमीफाइनल में बांग्लादेश पर जबरदस्त जीत के बाद कप्तान कोहली ने बल्लेबाजी कोच संजय बांगर की जमकर तारीफ की और कहा कि बांगर का योगदान काफी सराहनीय है और वो आज जो भी हैं उसमें बांगर का बहुत बड़ा हाथ है। बीसीसीआई पहले की नये कोच के लिए विज्ञापन जारी कर चुका है और कई लोगों ने अभी तक आवेदन भी डाल दिया है, हो सकता है नये कोच के नाम पर फैसला हो भी गया हो। अब देखने वाली बात होगी कि रविवार को होने वाले फाइनल के बाद क्या होता है जहाँ भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी ख़िताब का बचाव करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी।

Edited by Staff Editor