आशीष नेहरा जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे: रिपोर्ट

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में लम्बे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सभी को चौंका दिया था। उनके चयन को लेकर क्रिकेट जगत से अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी थी लेकिन एक निजी न्यूज़ पेपर की रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज, उनके क्रिकेट करियर की आखिरी सीरीज होगी। सूत्रों के मुताबिक वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने वाले हैं। 38 वर्षीय नेहरा ने भारत के लिए अभी तक 17 टेस्ट, 120 एकदिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया है। चोटिल होने के कारण वह टीम से अन्दर बाहर होते रहे। उनका टेस्ट करियर साल 2004 में ही पाकिस्तान के खिलाफ थम गया था। उसके बाद वनडे टीम में उन्होंने वापसी की लेकिन 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद उन्होंने एक भी एकदिवसीय मुकाबला नहीं खेला। आशीष नेहरा ने चोट के बाद आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में वापसी की, उसके बाद वह भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में बने हुए हैं। हालांकि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्होंने वापसी की है। आशीष नेहरा भारत के लिए 18 साल से ज्यादा समय से खेल रहे हैं। लगातार चोट के कारण टीम से बाहर रहने और फिर अपनी वापसी को लेकर नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ टी20 क्रिकेट को ही चुन लिया। भारत के लिए 2016 वर्ल्ड टी20 में भी नेहरा खेलते हुए नजर आये थे। चोटिल होने के बाद एक बार फिर से वह भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उपस्थित हैं और माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का पहला मैच उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला होगा। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान में हैं, जो नेहरा का घरेलू मैदान भी है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now