आईपीएल की लोकप्रियता के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों को अन्य देशों के टी20 टूर्नामेंटों में खेलने की इजाजत नहीं है। खबरों के अनुसार बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को अन्य देशों के टी20 लीग में खेलने की अनुमति देने पर विचार कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल गवर्निंग काउंसिल इस विषय पर पुनर्विचार कर रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी के कामकाजी समूह भी टी20 लीग के लिए अलग से विंडो रखने के बारे में सोच रहे हैं और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल भी इस पर विचार कर रही है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कई देशों के क्रिकेट बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत देने के लिए बीसीसीआई से सम्पर्क कर रहे हैं। वर्तमान समय में आईपीएल के दौरान अधिकांश अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले जाते इसलिए इसमें कई शानदार खिलाड़ी भाग लेते हुए देखे जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया का बिग बैश लीग और वेस्टइंडीज का कैरेबियन प्रीमियर लीग जैसे टी20 टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय सीजन के दौरान ही खेले जाते हैं। इसमें पाकिस्तान का पीएसएल भी शामिल है। इसके अलावा बांग्लादेश प्रीमियर लीग भी अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान ही खेला जाता है। सूत्रों के मुताबिक़ इस मामले पर औपचारिक बातचीत चल रही है। इससे कई खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलेगा। आईपीएल ब्रांड के कारण भारतीय खिलाड़ियों को अन्य जगहों पर खेलने की अनुमति नहीं है लेकिन 11 साल बाद ऐसी कोई समस्या नहीं आनी चाहिए क्योंकि नए खिलाड़ी अन्य देशों में खेलकर खुद के लिए रास्ते बना सकते हैं। भारतीय खिलाड़ियों को अन्य लीग में खेलने की अनुमति नहीं देने के पीछे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेण्डर और घरेलू सीजन भी है। अगर भारतीय खिलाड़ियों को भी दूसरे देशों में टी20 टूर्नामेंट खेलने की इजाजत मिल जाती है, तो यह एक बड़ा परिवर्तन हो सकता है। गौरतलब है कि कैरेबियाई खिलाड़ी किस गेल ने भी 2 दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को अन्य देशों में टी20 लीग खेलने की अनुमति देने की बात कही थी।