भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद को लेकर वर्तमान में काफी घमासान चल रहा है, जिसको लेकर कई सारे दिग्गज आवेदन कर चुके हैं। सूत्रों की मानें, तो टीम इंडिया के वर्तमान कोच अनिल कुंबले ने मुख्य कोच पद के लिए दोबारा आवेदन किया है, वहीँ अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने अनिल कुंबले को कोच पद से हटाने को लेकर इंकार कर दिया है, जहां सीएसी ने विराट कोहली और अनिल कुंबले से आपस में सुलह करने का अनुरोध किया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट् के अनुसार, "क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने अनिल कुंबले और विराट कोहली से उनके बीच चल रहे आपसी मतभेद को सुलटाने के लिए कहा है। सीएसी ने अनिल कुंबले को टीम इंडिया के मुख्य कोच पद से हटाने के लिए मना किया है।" रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि अनिल कुंबले को कोच पद से इसलिए नहीं हटाया जाएगा क्योंकि वह, जब से टीम इंडिया के मुख्य कोच बने हैं, तब से टीम का प्रदर्शन क़ाबिल-ए-तारीफ रहा है। कुंबले की निगरानी में भारतीय टीम ने विपक्षी टीमों को बुरी तरह से पराजित किया है। कुंबले के मार्गदर्शन में टीम के खेल में काफी सुधार आया है।" बता दें कि बीसीसीआई द्वारा गठित तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर थी कि टीम इंडिया के कुछ साथी खिलाड़ी अनिल कुबले से नाखुश हैं, जिसके बाद यह भी खबर थी कि अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच आपस में किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा है, जो ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं हिन्दू अख़बार की एक रिपोर्ट के अनुसार कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच अनबन की वजह सबके सामने आई थी, जहां बताया गया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के रांची टेस्ट मैच में कोच कुंबले बाएं हाथ के युवा चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को खिलाने के विचार में थे, लेकिन कोहली ने उनकी बातों को नहीं मानते हुए अपनी टीम को मैदान में उतारा था। यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इससे पहले एक आधिकारिक सूत्र ने अनिल कुंबले को लेकर कहा था, "क्रिकेट सलाहकार समिति ने अनिल कुंबले को भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर भी भेजने का फैसला किया है, जहां वह टीम का मार्गदर्शन करते रहेंगे। यह दौरा बहुत छोटा है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद है, इसलिए हमने यह अहम कदम उठाया है।" भारतीय टीम के मुख्य कोच और टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों को लेकर सूत्रों के हवाले से खबरों का दौर चालू है। सबसे पहले सूत्रों के अनुसार बताया गया था कि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी अनिल कुंबले से नाखुश हैं, वहीँ यह भी कहा गया था कि अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। सूत्रों के हवाले से ये खबरें कैसी भी हों, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस शायद ही इन ख़बरों पर विशवास करें। फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम अनिल कुंबले की निगरानी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड दौरे पर है, वहीँ यह टीम अपने 2 मुकाबले खेल चुकी है, जहां पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से पराजित किया था, वहीँ दूसरे मैच में भारत ने श्रीलका के हाथों 7 विकेटों से हार का स्वाद चखा था। टीम इंडिया का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 जून को खेला जाएगा, जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह सेमी-फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। बीसीसीआई द्वारा गठित तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं।