बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के इस्तीफे के बाद अब कंगारू कोच डैरेन लेहमन को भी वही फैसला लेना पड़ सकता है। खबरों की मानें, तो लेहमन किसी भी वक्त अपना इस्तीफ़ा सौंप सकते हैं। ब्रिटिश अख़बार टेलेग्राफ़ के मुताबिक़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पहले कोच ऐसा कर सकते हैं। तीसरे टेस्ट के दौरान हुई टेम्परिंग की घटना के तीन दिन बाद भी हर दिन कोई न कोई नई खबर आ रही है। सुर्खियां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हालांकि स्मिथ ने इस पर लेहमन का नाम कहीं नहीं लिया था लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि बिना उनकी सहमति के इतनी बड़ी घटना को कैसे अंजाम दिया जा सकता है। लीडरशिप ग्रुप का नाम उसमें लिया गया था जिसमें कोच का भी होता है। इन सबके बीच एक खबर यह भी आई है कि अगर डैरेन लेहमन पद छोड़ते हैं, तो उनकी जगह तुरंत प्रभाव से पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और गेंदबाज जेसन गिलेस्पी में से कोई किसी एक को कोच बनाया जा सकता है। इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जांच के बाद स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर फैसला लेगा जिसमें उन्हें लम्बे समय के लिए क्रिकेट से दूर रखने का फैसला हो सकता है। कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में शुक्रवार से पहले कई बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं, इनमें कोच से लेकर टीम में बदलाव तक की चीजें देखी जा सकती है। टिम पेन को पहले ही कप्तान बनाया जा चुका है। इसके अलावा आईसीसी भी स्मिथ और ब्रैन्क्रोफ्ट पर कार्रवाई कर चुकी है। आगे की चीजें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करनी है। कंगारू टीम की चारों तरफ आलोचनाएं हो रही है तथा टीम में भी फूट पड़ी है। डेविड वॉर्नर ने तीसरे टेस्ट में हार के बाद पार्टी की जिससे साथी खिलाड़ियों में रोष है।