इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजों को दिया जा सकता है आराम: रिपोर्ट

मुख्य कोच अनिल कुंबले के कार्यकाल में भारतीय गेंदबाजों पर अधिक ओवर गेंदबाजी करने का बोझ नजर नहीं आ रहा। इसे गेंदबाजों और टीम के स्तर, दोनों के लिए अच्छा माना जा सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के मुख्य गेंदबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। इससे लंबे टेस्ट सत्र के बाद उन्हें भी तरोताजा होने का मौका मिलेगा। रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी वे खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों के लिए आराम दिया जा सकता है। यह सीरीज 15 जनवरी को पुणे से शुरू होगी। पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को कहा “2014 के इंग्लैंड दौरे पर एड स्मिथ ने दो टेस्ट मैचों के बाद कहा कि इंग्लैंड के किसी एक तेज गेंदबाज को तीसरे टेस्ट के लिए आराम देना चाहिए, तब आथर्टन मे पूछा किसे? स्मिथ ने कहा किसे भी दो लेकिन नया गेंदबाज आने से टीम में एक नई ऊर्जा बढ़ती है। उस समय भारतीय टीम के लिए युवा तेज गेंदबाज वरुण आरोन का दो टेस्टों में शानदार प्रदर्शन रहा था और समय के साथ यह एक सच्चाई बन गई है।“ यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाजों को आराम दिया जा रहा है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद भी अश्विन, जडेजा और शमी को आराम दिया गया था। उस सीरीज को टीम इंडिया ने 3-2 से जीता था। कीवी टीम के खिलाफ उमेश यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और जयंत यादव मुख्य गेंदबाजों की भूमिका में थे। अगर रिपोर्ट की पुष्टि हो जाती है तो इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू हो रही वन-डे और टी20 सीरीज में कुछ इसी तरह का गेंदबाजी आक्रमण देखने को मिल सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद बांग्लादेश के साथ हैदराबाद में एक टेस्ट मैच खेलेगी, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होगी, जिसमें चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे।