रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 4 अतिरिक्त तेज गेंदबाजों का चयन किया जाएगा

Rahul

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाले दौरे से पहले भारतीय टीम किसी भी प्रकार की कमियों को अधूरा नहीं छोड़ना चाहती है। श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज होने के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो होगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में एक महीने से भी कम समय रह गया है। उससे पहले भारतीय टीम अपनी सभी प्रकार की तैयारियों में जुट गई है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम का चयन पिछले हफ्ते ही कर दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ने 17 सदस्यों वाली टीम में अपनी तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत किया। भारत ने इस दौरे के लिए 6 तेज गेंदबाजों का चयन किया, जिसमें नए चेहरे के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में पहली बार जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया। इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव के साथ हार्दिक पांड्या के रूप में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शामिल हैं लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से 4 और तेज गेंदबाजों का चयन करने के लिए कहा है। यह तेज गेंदबाज भारतीय टीम के बल्लेबाजों को नेट्स में अभ्यास के साथ टीम में मुख्य गेंदबाजों के विकल्प के रूप में भी मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम के साथ 4 तेज गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना किया जाएगा। इसके लिए टीम मैनेजमेंट ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाजों के नाम बीसीसीआई सौंप दिए है, जिसमें मोहम्मद सिराज, बेसिल थम्पी, नवदीप सैनी और आवेश खान का नाम शामिल है। बीसीसीआई को दिए गए इस आग्रह को लेकर कहा गया कि यह नए युवा तेज गेंदबाजों के लिए सबसे अच्छा मौका रहेगा कि वह अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों को नेट्स के दौरान गेंदबाजी करें और विदेशी दौरे का अनुभव प्राप्त करें। इसके साथ ही भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाजों का नेट्स के दौरान गेंदबाजी का भार कम होगा। भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 5 जनवरी से केपटाउन टेस्ट के साथ शुरू होगा। इस दौरे पर भारत 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा।

Edited by Staff Editor