आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम अपने ख़िताब को बचाने के लिए इंग्लैंड में हिस्सा लेने गई है। वॉर्म-अप मैचों में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है। मैदान में भारतीय टीम एकजुट नजर आ रही है, तो वहीँ मैदान के बाहर ड्रेसिंग रूम में माहौल अलग नजर आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम के खिलाड़ियों और कोच अनिल कुंबले के बीच कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। सभी ख़िलाड़ी उनके रवैये से नाखुश नजर आ रहे हैं। हिन्दू अख़बार की एक रिपोर्ट के अनुसार कप्तान कोहली और कोच कुंबले के बीच अनबन की वजह सबके सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे रांची टेस्ट में कोच कुंबले बाएं हाथ के युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को खिलाने के विचार में थे, लेकिन कोहली ने उनकी बातों को न मानते हुए अपनी टीम को मैदान में उतारा था। हिन्दू अखबार के एक अधिकारी का कहना है कि यह वजह पूरी तरह से सही है और सही नहीं भी है, लेकिन हमारा मानना है कि कुंबले टीम में खिलाड़ियों को अपने तरीके से चलाना चाहते हैं और खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने की आज़ादी नहीं दे रहे हैं। वह उनपर अपनी बातों को थोपना चाह रहे हैं। यह बेहद दुःख की बात है कि दिग्गज ख़िलाड़ी रहे कुम्बले इस प्रकार से भारतीय टीम के साथ नजर आ रहे हैं। सोमवार को इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत के सीनियर और जूनियर ख़िलाड़ी कोच कुंबले के रवैये से खुश नहीं है। खिलाड़ियों का कहना है कि वह टीम के प्रति अपने विचारों को सबके सामने नहीं रख पा रहे है। खिलाड़ियों ने इस बात की सुचना प्रबंधक समिति को भी दी है। भारतीय टीम के अंदर के माहौल के बारे में इस प्रकार की खबरे उनके खेल पर भी असर डाल सकती है, लेकिन खेले गए वॉर्म-अप मैचों में भारतीय टीम ने मैदान के अंदर एकजुट होकर जीत हासिल की है। बीसीसीआई और प्रबंधक समिति को इस तरह की ख़बरों पर ध्यान देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सभी मामलों को सुलझा लेना चाहिए क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत गतविजेता के तौर पर अपने ख़िताब को बचाने के लिए खेलने गया है। भारत का पहला मुकाबला पकिस्तान के खिलाफ 4 जून को होगा।