आईपीएल की तर्ज़ पर ही 8 टीमों के बीच बीसीसीआई ने ये तय किया था इसी साल सितंबर में मिनी आईपीएल खेला जाएगा। लेकिन अब जो ख़बरें आ रही हैं, उसके मुताबिक़ ये टूर्नामेंट अगले साल से पहले शुरू नहीं हो सकता। अंग्रेज़ी अख़बार मुंबई मिरर के अनुसार अब ये टूर्नामेंट सितंबर में नहीं हो पाएगा, और उसके बाद फिर भारतीय क्रिकेट का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है लिहाज़ा इस टूर्नामेंट का इस साल होना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार प्रसारण अधिकार को लेकर बीसीसीआई और स्टार स्पोर्ट्स के बीच बात नहीं बन पा रही है। इसको लेकर बीसीसीआई ने अगले हफ़्ते एक बैठक भी रखी थी, जिसमें बीसीसीआई के आला अधिकारियों और आईपीएल फ्रैंचाइज़ियों के मालिक को भी शामिल होना था। ये बैठक जुलाई के दूसरे हफ़्ते में मुंबई में होने वाली थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। मुंबई मिरर के साथ बातचीत में एक आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ने कहा, "बैठक अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दी गई है, जो एक संदेश भी देता है।" खबरें ये भी आ रही हैं कि बीसीसीआई के CEO राहुल जोहरी ने शुक्रवार को आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला से मुलाक़ात की जिसमें ये कहा गया कि ज़्यादातर बोर्ड मेंबर सितंबर में मिनी आईपीएल कराने के पक्ष में नहीं है। हालांकि राजीव शुक्ला ने कुछ साफ़ नहीं कहा लेकिन उन्होंने इतना ज़रूर कहा, "ये सही है कि वक़्त बेहद कम है, लेकिन इस पर हम तभी फ़ैसला ले सकते हैं जब बीसीसीआई सचिन अजय शिर्के आते हैं, हम जल्द ही दिल्ली में एक बैठक करेंगे, जिसमें सब कुछ साफ़ हो जाएगा।