भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए एक नया आवेदन आया है। खबरों की माने तो वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज फिल सिमंस ने कोच पद के लिए आवेदन डाला है। मुंबई मिरर के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि वेस्टइंडीज के इस पूर्व खिलाड़ी ने कोच पद के लिए आवेदन भेजा है। सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 26 टेस्ट और 143 एकदिवसीय मैच खेले हैं। वो सलामी बल्लेबाज के साथ मध्यम गति के तेज़ गेंदबाज भी थे। 2002 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सिमंस ने कई देशों के कोच का कार्यभार सम्भाला है। सबसे पहले 2004 में सिमंस जिम्बाब्वे टीम के मुख्य कोच थे। उसके बाद वो आयरलैंड टीम के भी कोच बने, जहाँ वो 224 मैचों तक टीम के साथ थे, जो अन्तर्राष्ट्रीय कोचों में सबसे ज्यादा है। उनकी कोचिंग में ही आयरलैंड ने क्रिकेट की दुनिया में नये मुकामों को छुआ। टीम ने कुल 11 ट्राफी अपने नाम की थी, इसके साथ ही आयरलैंड ने लगभग सभी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई भी किया था। 54 वर्षीय सिमंस 2015 वेस्टइंडीज टीम के साथ जुड़े, जहाँ उनकी कोचिंग में ही टीम ने 2016 टी20 विश्वकप अपने नाम किया था। अब उन्होंने भारतीय मुख्य कोच पद के लिए आवेदन डाला है। सिमंस से पहले रवि शास्त्री, वीरेंदर सहवाग, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश, टॉम मूडी और रिचर्ड पायबस अपना आवेदन डाल चुके हैं। कोच पद के लिए इंटरव्यू 10 जुलाई को मुंबई में होगा, जहाँ क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण इंटरव्यू लेंगे। कोच के नाम की घोषणा श्रीलंका दौरे से पहले कर दी जाएगी।