पाकिस्तान सुपर लीग में एक बार फिर स्पॉट फिक्सिंग की शिकायतें सामने आ रही है। पिछले वर्ष की तरह से इस साल भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सरों द्वारा संपर्क करने की खबरे सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कई सट्टेबाजों ने खिलाड़ियों को मैच फिक्स करने का प्रस्ताव सामने रखा है। इस खबर की सूचना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने पाकिस्तान के एक निजी अख़बार को दी है। पाकिस्तान सुपर लीग में शिरकत कर रहे 2 खिलाड़ियों को सट्टेबाजों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए मैच फिक्स करने का प्रस्ताव दिया गया। इस सन्दर्भ में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निजी अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए कुछ खिलाड़ियों को फिक्सिंग के लिए मनाने की कोशिश की गई है लेकिन उन खिलाड़ियों ने इस बात पर किसी भी प्रकार का जवाब सट्टेबाजों को नहीं दिया और उन्होंने तुरंत पीसीबी को इस मामले के बारे में बताया है। हम उन खिलाड़ियों के नाम अभी नहीं बता सकते लेकिन हम सट्टेबाजों पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं और उन्हें जल्द ही पकड़ भी लेंगे। पिछले वर्ष भी पीएसएल में स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया था, जिसमें 6 खिलाड़ियों को दोषी पाया गया और उन्हें जुर्माने के साथ सजा भी सुना दी गई है। शरजील खान और खालिद लतीफ़ को 5 साल, मोहम्मद इरफ़ान, शाहजैब हसन और नासिर जमशेद को 1 साल व मोहम्मद नवाज़ को 2 महीने की सजा दी गई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग को लेकर पिछले कुछ सालों में सख्त कदम उठाये हैं। हाल ही में पीसीबी के क़ानूनी सलाहकार तैफजुल रिजवी ने स्पॉट फिक्सिंग को लेकर कहा था कि फिक्सिंग करने वाले खिलाड़ियों के लगातार निलंबित करने पर पाकिस्तान के युवा खिलाड़ियों को सीख मिलेगी कि वह इन सब गतिविधियों से दूर रहे और अपना ध्यान केवल खेल पर लगाये। हम खिलाड़ियों के साथ अपनी नजर सट्टेबाजों पर भी बनाये हुए, जिन्हें जल्द ही पकड़ा जा सकेगा।