संजू सैमसन की श्रीलंका के खिलाफ टीम में हो सकती है वापसी: रिपोर्ट्स

Rahul

केरल क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आगामी भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला में भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। घरेलू सत्र में चल रही रणजी ट्रॉफी में संजू ने शानदार प्रदर्शन किया है और भारतीय चयनकर्ता उनके उम्दा प्रदर्शन पर लगातार अपनी नजर बनाएं हुए हैं। हाल ही में चयन समिति के चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने संजू सैमसन की वापसी के संकेत दिए और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में उनकी वापसी को लेकर एक निजी अख़बार से हुई बातचीत में कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि संजू सैमसन ने इस घरेलू सत्र में बहुत रन बनाएं हैं। वह लगातार अच्छा खेल रहे हैं। यह प्रदर्शन उनके भविष्य के लिए अच्छा है और हमारे लिए भी। उनके बेहतरीन ख़िलाड़ी होने के कारण हमारी नजरें उन पर लगातार बनी हुई हैं और भविष्य में वह भारतीय टीम के लिए एक शानदार विकल्प हो सकते हैं।

संजू सैमसन साल 2013 से भारतीय क्रिकेट की निगाह में आएं, जब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए उम्दा बल्लेबाजी की और साथ ही अगले सत्र में भी उनका प्रदर्शन जारी रहा। संजू को साल 2014 इंग्लैंड दौरे पर पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली, उन्हें एमएस धोनी के बैक-अप के रूप में जगह दी गई। एक साल के अन्तराल के बाद 2015 में उन्हें भारतीय टीम के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने मौका मिला, उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उसके बाद से वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपना स्थान खोजते नजर आएं लेकिन उन्हें सही समय पर मौका नहीं मिल पाया और इस बार रणजी में बेहतरीन बल्लेबाजी का इनाम उन्हें मिल सकता है।

रणजी ट्रॉफी के सत्र 2017-18 के 5 मैचों में 62.33 के औसत के साथ संजू सैमसन ने 561 रन बनाएं हैं। आईपीएल 2017 में भी उनकी बल्लेबाजी उम्दा रही और उन्होंने एक शतक भी अपने नाम किया। श्रीलंका के खिलाफ लगातार सीरीज होने के कारण सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में चयन समिति के पास सीनियर खिलाड़ियों के स्थान पर कई युवा खिलाड़ियों को अजमाने का यह सबसे अच्छा मौका होगा। इसलिए युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में संजू सैमसन का नाम सबसे आगे चल रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी20 सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी।

Edited by Staff Editor