ICC में अनिल कुंबले की जगह ले सकते हैं सौरव गांगुली: रिपोर्ट्स

अनिल कुंबले को हाल ही में भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है। कुंबले के कोच बनने से आईसीसी पैनल में क्रिकेट समिति के चेयरमैन का पद खाली हो गया है। और इसपर कोई आधिकारिक पुष्टीकरण नहीं हुआ है कि कौन उस जगह को हासिल करेगा। आशा जताई जा रही है कि भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अध्यक्ष की इस कुर्सी पर बैठ सकते हैं। एडिनबर्ग में चल रही आईसीसी की वार्षिक कॉन्फ़्रेंस में चर्चा चल रही थी कि गांगुली को ये पद सौंपा जा सकता है। गांगुली के साथ साथ अनिल कुंबले को कोच बनाए जाने के बारे में भी इस कॉन्फ्रेंस में चर्चा हुई थी। भारतीय टीम के कोच पद के चयन को लेकर उससे पहले काफी उलझनें चल रही थी। इस पद के मज़बूत दावेदार माने जा रहे रवि शास्त्री को आखिरी लम्हों में इस रेस से बाहर करते हुए ये ज़िम्मेदारी अनिल कुंबले को सौंप दी गई। एक अंग्रेज़ी अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मशाला में हुई बीसीसीआई की मीटिंग के दौरान अनिल कुंबले की पोस्ट के लिए सौरव गांगुली को प्रबल दावेदार माना जा रहा था। गांगुली ने शुरुआत में पैनल के इस पद में अपनी रूचि भी जताई थी। इसमें कोई चौकाने वाली बात नहीं होगी अगर कुंबले की जगह गांगुली इस पद को हासिल कर लेते हैं तो। कुंबले की तरह ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में गांगुली भी वही रुतबा और हस्ती रखते हैं जितना कुंबले का है। और तो और गांगुली बंगाल क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। आने वाले वक़्त में ये साफ हो जाएगा कि इस पद का असली दावेदार कौन होता है और क्या सौरव गांगुली को ये ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है ?

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now