वेंकटेश प्रसाद भारतीय टीम के साथ जुड़ने के इच्छुक: रिपोर्ट्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की चल रही वन-डे सीरीज के बीच टीम इंडिया के नए कोच की कवायद भी चल रही है। अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद बीसीसीआई द्वारा आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है। हर दिन किसी न किसी के आवेदन की खबरें आ रही है। रिपोर्टों के अनुसार प्रसाद ने भी टीम इंडिया के साथ जुड़ने की इच्छा जताई है। इससे पहले वे टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। हालांकि उन्होंने कोच पद के आवेदन की बातों को ख़ारिज किया है। वे सहायक कोच या गेंदबाजी कोच बनने के इच्छुक हैं। विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच विवाद की खबरें इस महीने बहुत सुर्ख़ियों में रही है। कुंबले ने अपना इस्तीफ़ा देने के बाद एक पत्र जारी करते हुए कहा कि उन्हें बीसीसीआई से कोहली को मेरी शैली पसंद नहीं आने की बात पता चलने के बाद पद छोड़ने का फैसला किया है। इसके बाद क्रिकेट जगत के कई बड़े खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी और बोर्ड ने आवेदन की तारीख भी आगे बढ़ा दी। गौरतलब है कि वेंकटेश प्रसाद ने 1996 में अपने करियर की शुरुआत की थी और एक शानदार तेज गेंदबाज रहे। उन्होंने 33 टेस्ट और 162 एकदिवसीय मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। इस महीने के अंत में वे जूनियर मुख्य चयनकर्ता का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार रवि शास्त्री, वीरेंदर सहवाग, लालचंद राजपूत के साथ प्रसाद सपोर्ट स्टाफ के तौर पर जुड़ने के इच्छुक हैं। प्रसाद लालचंद राजपूत के साथ 2007 के टी20 विश्वकप के दौरान कार्य कर चुके हैं। उन्होंने गेंदबाजी कोच के रूप में टीम को अपनी सेवाएं दी। इशांत शर्मा, आरपी सिंह, एस श्रीशांत और इरफ़ान पठान जैसे भारतीय खिलाड़ियों को अपनी देखरेख में तराशा है। शुरुआत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोच के आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च रखी थी लेकिन कुंबले के पीछे हटने के बाद कोच पद के आवेदन फिर से शुरू कर दिए गए।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now