भारतीय कप्तान विराट कोहली सरे की तरफ से काउंटी क्रिकेट नहीं खेलेंगे। खबरें आईं थी कि डिस्क स्लिप होने की वजह से अपना नाम वापस लेना पड़ा है। आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के मद्देनज़र कोहली को काउंटी के लिए इंग्लैंड जाना था लेकिन बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि गर्दन में चोट के कारण वे नहीं खेलेंगे। भारतीय कप्तान का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में वहां सिर्फ 134 रन बनाए हैं। यही कारण था कि वहां की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए उन्होंने सरे के साथ खेलने का मन बनाया था। 29 वर्षीय इस बल्लेबाज ने बुधवार को एक हड्डी विशेषज्ञ से जांच कराई थी और वहीँ से चोट के बारे में पता चला। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें काउंटी नहीं खेलने की सलाह दी। रिपोर्ट्स तो यह भी कहती हैं कि इंग्लैंड दौरे के कुछ मैचों से भी कोहली बाहर हो सकते हैं। हालांकि उन्हें किसी भी प्रकार की सर्जरी कराने की जरूरत नहीं है। अफगानिस्तान के खिलाफ जून में हो रहे एकमात्र टेस्ट में भी भारतीय कप्तान टीम इंडिया में नहीं हैं। यह भी पता चला है कि विराट कोहली ने सरे को अपनी अनुपलब्धता के बारे में सूचित कर दिया है और दोनों पार्टियों की तरफ से कभी भी आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है। अगर भारतीय कप्तान इंग्लैंड दौरे का कुछ हिस्सा भी चोट के कारण मिस करते हैं तो टीम के लिए इसे किसी भारी नुकसान से कम नहीं कहा जा सकता है। कोहली टीम इंडिया की धूरी माने जाते हैं। वे जल्दी अपनी फिटनेस पाकर टीम में लौटने का प्रयास जरुर करेंगे।