कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच हुए विवाद के बाद कोच ने मंगलवार को अपना इस्तीफा बीसीसीआई को सौंप दिया। अब इसी बीच नई बात सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि कप्तान कोहली कोच से इतने नाराज़ थे कि अगर कोच कुंबले इस्तीफा नहीं देते तो कोहली ही इस्तीफा दे देते। पूर्व कोच कुंबले और कप्तान कोहली के बीच मनमुटाव की खबरें लगातार सुर्खियों में थी, जबकि दोनों पिछले 1 साल से साथ मिलकर अच्छा काम कर रहे थे। कुंबले ने अंत में इस्तीफा देकर पूरे विवाद पर पूर्णविराम लगा दिया। लेकिन अब यह बात निकल कर आ रही है कि अगर कुंबले कोच बने रहते तो विराट इस्तीफा दे चुके होते। द टेलीग्राफ के मुताबिक सूत्रों ने बताया "कोहली ने COA के प्रमुख विनोद राय और बीसीसीआई के उच्च अधिकारियों से साफ कर दिया था कि कुंबले कोच के रूप में नहीं रहने चाहिए और उन्हें नये कोच की नियुक्ति करनी चाहिए। अगर बोर्ड CAC के सिफारिशों को लागू करता है तो कोहली निश्चित ही अपना इस्तीफा दे देंगे"। पहले यह बात सामने आ रही थी कि कप्तान और कोच के बीच पिछले 6 महीनों से बातचीत बंद थी और CAC के हस्तक्षेप के बाद भी दोनों में सुलह नहीं हो पाया। CAC ने कुंबले का कार्यकाल वेस्टइंडीज दौरे तक बढ़ा दिया था। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार के बाद ही कुंबले ने अपना इस्तीफा सौंप दिया। कुंबले ने इस्तीफे के बाद एक सार्वजानिक पत्र जारी करके अपनी बात रखी थी जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह कप्तान को ही बताया था। भारत का वेस्टइंडीज से मुकाबला 23 जून से प्रारंभ हो रहा है। अब बोर्ड के सामने सबसे बड़ी चुनौती नये कोच का चुनाव करना है। बोर्ड के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि श्रीलंका के दौरे से पहले नये कोच की नियुक्त कर दी जाएगी।