वीरेंदर सहवाग बन सकते हैं किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हवाले से हाल ही में एक चौंका देने वाली खबर प्रकाश में आई है। खबर है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब अपने मुख्य कोच संजय बांगर को बदलना चाहती है। आपको बतादें कि KXIP प्रबंधक ने संजय बांगर के स्थान पर पूर्व भारतीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग को अपनी टीम का मुख्य कोच बनाने का फैसला किया है। इस बात का कारण KXIP टीम के आईपीएल के नौंवें संस्करण में बुरे प्रदर्शन को माना जा रहा है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हवाले से संजय बांगर ने बताया "इस फैसले को नवम्बर के आखिरी में ही ले लिया गया था, मैंने अपना इस्तीफा KXIP प्रबंधक के सामने पहले ही पेश कर दिया था, जिसके बाद हाल ही में उनके द्वारा मेरा इस्तीफा मंज़ूर कर लिया गया है" "आईपीएल एक पेशेवर बुनियाद है, यह एक मॉडल है जो उत्पादन के तौर पर चलाया जाता है, टूर्नामेंट के दौरान, वहां बस विचार और बहस का ही दौर रहता है, उस दौरान जब आप कोई निर्णय लेते हैं, उनमें कुछ निर्णय आपके हित में सही साबित होते हैं और कुछ निर्णय ऐसे होते हैं जो आपके काम नहीं आ पाते, यह सब ज़िन्दगी का एक अंग होता है": संजय बांगर इसके बाद उन्होंने कहा "हम पेशेवर हैं और हमें इस बात को स्वीकार करने की ज़रुरत है, आईपीएल के आखिरी दो सत्रों में हम जैसा परिणाम अपनी टीम के हित में चाहते थे, वैसा परिणाम हमें नहीं मिल सका, अब यह समय कुछ नया करने का है" आपको बता दें कि आईपीएल के आखिरी संस्करण में KXIP ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था। जहां यह टीम 14 मैचों में अपने खेल की बदौलत केवल 8 अंक ही प्राप्त कर सकी थी। संस्करण की शुरुआत में पहले तो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान डेविड मिलर थे। लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद KXIP प्रबंधक ने डेविड मिलर को हटाकर उनकी जगह मुरली विजय को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया था। अगर वीरेंदर सहवाग किंग्स इलेवेन पंजाब टीम के कप्तान बनते हैं तो क्या वह KXIP में नया बदलाव ला पाएंगे? इस प्रशन का उत्तर जल्दी ही हमारे सामने होगा।