5 मौके जब भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने टीम को मुसीबत से निकाला

SAHA
#4 बनाम इंग्लैंड, मोहाली (2016
JADEJA
इंग्लैंड की पहली पारी में 283 रनों पर रोकने के बाद भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में काफी अच्छी शुरुआत की और मैच के दूसरे दिन चाय तक भारत का 148/2 पहुंच गया था। भारत मैच पर अपनी पकड़ बना चुका था लेकिन चायकाल के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए भारत का स्कोर 204/6 कर दिया। इससे बाद लगने लगा कि भारत की पारी जल्द ही सिमट जाएगी और इंग्लैंड पहली पारी में बढ़त भी बना लगा।
लेकिन, भारतीय स्पिन तिकड़ी रविचन्द्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा और जयंत यादव ने क्रमशः 72, 90 और 55 रनों की पारी खेली। इनकी महत्वपूर्ण पारियों की वजह से पहली पारी में भारत का स्कोर 417 तक पहुंच गया और 134 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त भी मिल गयी। दूसरी पारी में भारतीय स्पिनरों ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया और इंग्लैंड की पारी को 236 रनों पर रोक दिया। उनके बाद जीत के लिए मिला 103 रनों के लक्ष्य के भारत ने आसानी से 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पहली पारी- 204/6 से 417 पर ऑलआउट
निचले क्रम द्वारा बनाया गया रन प्रतिशत- 51.08
App download animated image Get the free App now