5 मौके जब भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने टीम को मुसीबत से निकाला

SAHA
#3 बनाम इंग्लैंड, मुंबई (2016)
JAYANT
इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 400 रन बनाए और जवाब में खेलते हुए भारत का स्कोर 262/2 हो गया था। मुरली विजय ने शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन उसके बाद जल्दी जल्दी 4 विकेट गिर गए और भारत अभी भी इंग्लैंड से 93 रन पीछे था।
कप्तान विराट कोहली अभी भी पिच पर टिके थे और उन्होंने रविन्द्र जडेजा के साथ 57 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। जडेजा का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आये नए बल्लेबाज जयंत यादव के साथ मिलकर कोहली ने 241 रनों की साझेदारी बनाई। कोहली ने अपने टेस्ट का सर्वाधिक स्कोर 235 रन बनाया वहीं जयंत ने भी अपनी पहली शतकीय पारी खेली। इन साझेदारियों की वजह से भारत मे पहली पारी के आधार पर 231 रनों की बढ़त बना ली, उसके बाद इंग्लैंड को 195 पर समेट मैच को पारी से जीत लिया।
पहली पारी- 307/6 से 631 पर ऑलआउट
निचले क्रम द्वारा बनाया गया रन प्रतिशत- 51.35
App download animated image Get the free App now