Ad
Ad
Ad
तेज गेंदबाजों के लिए मददगार दिख रही पिच पर श्रीलंका की टीम ने महत्वपूर्ण टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सुलंगा लकमल की घातक गेंदबाजी के सामने पुजारा को छोड़ कोई भी ऊपरी क्रम का बल्लेबाज नहीं टिक पाया और दूसरी दिन की समाप्ति तक भारत का स्कोर 74/5 था। कोलकाता ने हो गयी बारिश की वजह से दो दिनों में सिर्फ 32.5 ओवरों ही फेंक गया था। भारत की परेशानी और बढ़ गयी जब अगले दिन सुबह पुजारा जल्द ही पवेलियन लौट गए।
Ad
Ad
भारत का स्कोर 79/6 हो गया था, ऐसे में जडेजा और साहा से तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 48 रनों की साझेदारी बनाई लेकिन दोनों की बल्लेबाज 128 के स्कोर पर एक ही ओवर में आउट हो गए। भारत को अभी भी लड़ने के लिए कुछ और रनों की आवश्यकता थी। उसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने 13 और मोहम्मद शमी ने तेज 24 रन बनाए और भारत का स्कोर 172 तक पहुंचा दिया।
Ad
Ad
उसके बाद मौसम साफ हो गया और बल्लेबाजी भी पहले के मुकाबले आसान हो गई। श्रीलंका ने इसका फायदा उठाते हुए पहली पारी में 122 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली। भारत ने दूसरी पारी में 352/8 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य रखा। मेहमान टीम 26.3 ओवरों में 75/7 थी और काफी मुश्किल में दिख रही थी, तभी खराब रोशनी की वजह से मैच को रोकना पड़ गया और भारत को ड्रा से संतोष करना पड़।
Ad
Ad
पहली पारी- 79/6 से 172 पर ऑलआउट
Ad
निचले क्रम द्वारा बनाया गया रन प्रतिशत- 54.07
Edited by Staff Editor