ईरानी कप के लिए भारतीय स्क्वाड का हुआ ऐलान, जयदेव उनादकट की टीम से होगा मुकाबला  

ईरानी कप में रेस्ट ऑफ़ इंडिया के सामने रणजी चैंपियन सौराष्ट्र की चुनौती होगी
ईरानी कप में रेस्ट ऑफ़ इंडिया के सामने रणजी चैंपियन सौराष्ट्र की चुनौती होगी

भारत के 2023-24 घरेलू सीजन की शुरुआत 1 अक्टूबर से ईरानी कप (Irani Cup) के साथ होगी जिसमें रेस्ट ऑफ़ इंडिया का का सामना सौराष्ट्र से राजकोट में होगा। इस मुकाबले के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम का ऐलान हो चुका है और कई जबरदस्त खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को सौंपी गई है।

विहारी की अगुवाई में जुलाई में साउथ जोन की टीम ने दिलीप ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था और उस स्क्वाड से उनके साथ तीन खिलाड़ी शामिल हैं। बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और साई सुदर्शन तथा तेज गेंदबाज वी कविरप्पा ईरानी कप में भी विहारी के साथ अपना जलवा दिखाएंगे।

हालाँकि, इस बार घरेलू क्रिकेट में ढेर सारे रन बनाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन खेलने से चूक गए और इसके पीछे की वजह उन्हें टाइफाइड होना है। वहीं ऑलराउंडर जलज सक्सेना का चयन भी नहीं हुआ, जो काफी हैरान करने वाला भी रहा। जलज ने 2022-2023 सीजन में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और 50 विकेट के साथ वह सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए थे।

युवा बल्लेबाज यश ढुल और रोहन कुन्नुम्मल को भी मौका मिला है। हालाँकि, इन दोनों ही खिलाड़ियों का रणजी सीजन कुछ खास नहीं था लेकिन मौजूदा समय में कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में और कुछ एशियन गेम्स के लिए गए हैं। इसी वजह से इन दोनों युवाओं को एक और मौका मिल गया है।

ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया का स्क्वाड

हनुमा विहारी (कप्तान), केएस भरत, मयंक अग्रवाल, यश ढुल, शम्स मुलानी, साई सुदर्शन, सरफराज खान, पुलकित नारंग, सौरभ कुमार, यश दयाल, नवदीप सैनी, वी कविरप्पा, आकाश दीप, रोहन कुन्नुम्मल, ध्रुव जुरेल।

सौराष्ट्र का स्क्वाड भी आया सामने

वहीं रेस्ट ऑफ़ इंडिया के सामने चुनौती पेश करने को तैयार सौराष्ट्र के भी स्क्वाड का ऐलान हो गया है। टीम की कमान तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के हाथों में हैं, जिनकी अगुवाई में रणजी का ख़िताब जीता था। वहीं अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। इस साल की शुरुआत में कोलकाता में बंगाल को हराकर अपना दूसरा रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद सौराष्ट्र ने ईरानी कप के लिए अपना स्थान पक्का किया था।

ईरानी कप के लिए सौराष्ट्र का स्क्वाड

जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वसावडा, हार्विक देसाई, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, प्रेरक मांकड़, चिराग जानी, जय गोहिल, पार्थ भुट, विश्वराजसिंह जडेजा, समर्थ व्यास, युवराज सिंह डोडिया, कुशांग पटेल, स्नेल पटेल, देवांग करामता।

Quick Links