सीमित ओवरों के खेल में बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जाना कितना जायज है?

खिलाड़ियों को सही समय पर दिया जाना चाहिए ब्रेक
Ad

CRICKET-IND-WIS-TRAINING

कभी- कभी टीम में बदलाव करने इसलिए भी जरूरी होते हैं ताकि आप अपने खराब प्रदर्शन से उबरते हुए जीत के ट्रैक पर लौट सकें। साथ ही ऐसे प्रयोग करने से आप नए खिलाड़ियों को परख कर ये भी पता लगा सकते हैं, कि वो टी 20, वनडे या फिर टेस्ट क्रिकेट किस फॉर्मेट में टीम के लिए सबसे उपयोगी साबित हो सकते हैं। जिसके चलते आगे आने वाली सीरीज में वनडे या टी 20 में चयनकर्ताओं के पास भी ज्यादा विकल्प मौजूद रहते हैं। दूसरी ओर अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो टेस्ट में खिलाड़ी की शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से असली इम्तिहान होता है। ऐसे में लंबे टेस्ट सीजन के बाद आराम तो बनता ही है। भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली और अब उसे इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने घर पर वनडे और टी20 सीरीज भी खेलनी है। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 4-0 से इंग्लैंड का सूपड़ा साफ किया था। और अब वनडे और टी 20 में भी ऐसे प्रदर्शन के लिए धोनी एंड कंपनी को अपनी तैयारी में जुट जाना चाहिए। सबसे अच्छी बात ये है कि इंग्लिश टीम इस समय क्रिसमस की छुट्टियों पर है। और अभी वनडे सीरीज शुरू होने में कुछ हफ्ते बाकी हैं। ऐसे में अगर कुछ मैचों के लिए बड़े नामों को आराम दिया जाता है, तो ये टीम इंडिया के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने को अच्छा मौका है हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने किस कदर अपना जलवा बिखेरा इसकी गवाही खुद आंकड़े बयां कर रहे हैं। आइए एक नजर डालेत हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन और जडेजा के ओवरों पर। पहला टेस्ट, कानपुर पारी भारत के ओवर आर अश्विन जडेजा दोनों मिलाकर प्रतिशत 1, 95.5, 30.5, 34, 64.5, 67.65 2, 87.3, 35.3, 34, 69.3, 79.43 कुल जोड़ - 183.2, 66.2, 68, 134.2, 73.27 दूसरा टेस्ट, कोलकाता पारी भारत के ओवर अश्विन जडेजा दोनों मिलाकर प्रतिशत 1, 53. 8, 12, 20, 37.73 2 81.1, 31, 20, 51, 62.83 कुल जोड़ - 134.1, 39, 32, 71, 52.92 तीसरा टेस्ट, इंदौर पारी भारत के ओवर अश्विन जडेजा दोनों मिलाकर प्रतिशत 1, 90.2, 27.2, 28, 55.2, 61.25 2, 44.5, 13.5, 16, 29.5, 66.54 कुल जोड़ - 135.1 41.1 44 85.1 63.01 सीरीज का कुल जोड़ भारत के ओवर अश्विन जडेजा दोनों मिलाकर प्रतिशत 452.4, 146.3, 144, 290.3, 64.17 जाहिर है इन आंकड़ों के जरिए साबित हो जाता है, कि कैसे आर.अश्विन और रविंद्र जडेजा ने मिलकर कीवी बल्लेबाजों की नाक में दम करके रखा था। लेकिन बावजूद इसके न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों स्पिनर्स को आराम दिया गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications